दैनन्दिनी जीवन में अनिवार्य उपयोग एवं उपभोग आने वाले खाद्य एवं अन्य वस्तुओं को थोक भाव में खरीदकर भण्डारण ,निर्माण ,पैकिंग आदि की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करके जनमित्र समूह के सदस्यों में नियमित वितरण विक्रय करके लाभांश की निश्चित राशि कार्य, योग्यता ,पद केअनुसार प्रतिमाह मानदेय के रूप में भुगतान करना और समूह से जुड़े प्रायः सभी कर्मियों को स्थायी रोजगार देना जनमित्रम (जन मित्र उद्योग) का प्रमुख उद्देश्य है |