जनमित्रम के सन्दर्भ में

दैनन्दिनी जीवन में अनिवार्य उपयोग एवं उपभोग आने वाले खाद्य एवं अन्य वस्तुओं को थोक भाव में खरीदकर भण्डारण ,निर्माण ,पैकिंग आदि की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करके जनमित्र समूह के सदस्यों में नियमित वितरण विक्रय करके लाभांश की निश्चित राशि कार्य, योग्यता ,पद केअनुसार प्रतिमाह मानदेय के रूप में भुगतान करना और समूह से जुड़े प्रायः सभी कर्मियों को स्थायी रोजगार देना जनमित्रम (जन मित्र उद्योग) का प्रमुख उद्देश्य है |

कार्य विवरण

  • उपभोक्ता समूह का गठन कर उर्जावान सक्रिय सदस्यों को प्रोत्साहन ,मार्गदर्शन एवं आवश्यक प्रशिक्षण यथा व्यक्तित्व परिष्कार, ग्रुप प्रबंधन ,कार्यालय प्रबंधन आदि प्रदान कर आत्म निर्भर बनाना | प्रत्येक सदस्य उपभोक्ता नियमित कर्मचारी ,अधिकारी एवं व्यवसायिक भागीदार भी होगा |
  • विशेषतया महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाये जो गृहणी हैं उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना |
  • जिन्होंने लघु उद्योग स्थापित कर लिए है उनके उत्पाद जो दैनन्दिनी जीवन में अनिवार्य है जनमित्र समूह में विपणन कर मार्केटिंग प्लेट फॉर्म उपलब्ध करवाना |
  • उर्जावान समर्थ उद्यमियों को जो समूह के सदस्य है एवं पूंजी निवेश कर अपना स्वयं का कार्य प्रारंभ करना चाहते है उनका लघु उद्योग स्थापित करवाना और विपणन हेतु सहयोग करना |
  • स्वदेशी आर्गेनिक उत्पादों को बढ़ावा देना और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक खाद्य पदार्थों केआसान विपणन की व्यवस्था करना |
  • शुद्ध सात्विक खाद्य पदार्थों को जो जिस क्षेत्र में बहुतायत में उत्पादन होता है गुणवत्ता के आधार पर भण्डारण ,पैकिंग इकाई स्थापित कर विपणन की व्यवस्था करना एवं समूह से जुड़े सदस्यों को रोजगार स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना |
  • हर परिवार आत्मनिर्भर बने इस हेतु परिवार के एक सदस्य को नियमित आय के स्थायी रोजगार उपलब्ध करवाना आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना |