सूक्ष्म ,लघु और माध्यम इंटरप्राइजेज ( प्रोत्साहन, रजिस्ट्रेशन, विस्तार - विकास विपणन मार्केटिंग आदि )

विशेष योग्यता प्रगति एवं उपलब्धि हस्तगत करने वाले व्यक्तियों को जो समूह का अंग है एवं स्वतंत्र रूप से भी जो उत्तरोतर प्रगति पथ पर अग्रसर हैं ,अनुकरणीय अभिनंदनीय कार्य कर रहे है उन्हें सम्मानित पुरस्कृत किया जायेगा , जिसका चयन निदेशक समूह द्वारा अधिकृत चयन समिति द्वारा किया जायेगा |

जनमित्र उद्योग द्वारा MSME के विकास हेतु कार्य –

  • स्थापित MSME के गुणवत्ता पूर्ण स्वदेशी उत्पादों को जो विशेष रूप से महिला उद्यमियों द्वारा संचालित हैं उनके उत्पादों को विपणन हेतु मार्केटिंग प्लेट फॉर्म प्रदान करना अर्थात उत्पादों का क्रय करके विपणन की व्यवस्था करना और विक्रय मूल्य के अतिरिक्त लाभांश में भागीदार बनाना |
  • आवश्यकता एवं आपूर्ति के आधार पर नए उद्यमियों को प्रशिक्षण ,मार्गदर्शन ,प्रदान कर MSME इकाइयों की स्थापना करना ,रजिस्ट्रेशन ,विस्तार ,विकास आदि कार्यों में सहयोग करना |