समूह संगठन का प्रत्येक सदस्य सेवक सह उपभोक्ता ,उद्यमी होगा एवं नियमानुसार पद और कार्य के आधार पर नियमित मानदेय का अधिकारी होगा | सहयोग सहकर कर्त्तव्य निष्ठां के आधार पर आत्मनिर्भरता के लिए कार्य करना जनमित्र का प्रमुख लक्ष्य एवं उद्देश्य है |जीवन निर्वाह के लिए अनिवार्य आवश्यकता भोजन ,वस्त्र ,और आवास है इस आधार पर जनमित्र के हर सदस्य ,परिवार को क्रमशः प्रगति के सोपान उपलब्ध करवाना है | जो मूल भूत सुविधाओं से परिपूर्ण है उन्हें उत्तरोत्तर प्रगति के अवसर प्राप्त हो इस हेतु प्रयास और कार्य प्रारंभ करना है |
अपनी स्थिति का आकलन मूल्याङ्कन कर जनमित्र का आश्रय लेकर अपनी कार्यक्षमता , उर्जा ,प्रतिभा, साधन , समय का नियोजन कर सपनो को साकार कीजिये |